Posted by Ashish Kumar , Posted 1552 days ago

पक्षियों को बिजली के तार पर बैठने पर करंट क्यों नहीं लगता है?

Answer:
Answer By : Sumit Kumar


जब पक्षी बिजली की करेंट तार पे बैठती है तो उसे करेंट नहीं लगता है | क्यों की जब पक्षी बैठती हैं तो केबल एक ही तार पे बैठती है|  इस कारण बिधुत का पूरा सर्किट नहीं हो पता है,और पक्षी को करेंट नहीं लगता है| किन्तु आप ने कभी देखा होगा की चमगादड़ पंछी जो उल्टा लटकता है | और जैसे ही दोनों तारो के संपर्क में आता है, वैसे ही उसके शरीर के माध्यम से करेंट प्रभावित होना चालू हो जाता है | और करेंट के कारन चमगादड़ की मृत्यु हो जाता है | यदि वही पक्षी तार पर बैठा हुआ अपने पंख से दूसरी तार को छू ले तो उसे करेंट लगता है और वो मर जाता है | 

 इलेक्ट्रॉन दो तरह के सिद्धांत पे काम करती है

  •  पहला सिद्धांत :  

इलेक्ट्रान हमेशा आगे की ओर बढ़ते रहते हैं और इलेक्ट्रानों को फ्लो करने के लिए एक अर्थिग का पूरा होना जरूरी है और अगर अर्थिग पूरा नहीं होता है तो करंट नहीं लगता है|

  • दूसरा सिद्धांत :-

इलेक्ट्रान हमेशा कम बाधाओं वाला रास्ता चुनते हैं अगर रास्ते में कोई बाधा हो तो इलेक्ट्रॉन धातु से होते हुए आगे बढ़ जाते हैं जैसे धातु बिजली की बहुत अच्छी सुचालक होती है जब भी चिड़िया खुले तारो पर बैठती है तो उसका संपर्क उस तार के अलावा किसी और वस्तु से नहीं होता है जिस कारण इलेक्ट्रॉन अपना अर्थिग  पूरा नहीं कर पाते और वह बिना बाधाओं वाले रास्ते से होते हुए आगे बढ़ जाते है और चिड़िया को कोई करंट नहीं लगता है|
इसी प्रकार अगर कोई मनुष्य भी खुले तार पर बैठ जाए तो उसे भी करंट नहीं लगेगा और बिजली के तारों पर बैठकर किसी वस्तु, पेड़ या बिजली के खंबे को छू लेने पे उसे  जोरदार करेंट लग जाएगा इसी प्रकार अगर कोई चिड़िया बिजली के खंबे पर बैठी हो और किसी तार को छू ले तो उसे भी जोरदार करंट लगेगा|

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(9284)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

प्रकाश (Light) क्या है

अभिकेंद्रीय बल किसे कहते है, एवं क्या क्या उदाहरण है

लौह चुंबकीय किसे कहते है

मानचित्र पर लाल रंग से दर्शाया जाता वाला भाग को किया कहते है

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

Aadhari matrak kitne hain

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

Sampurak matrak kitne hain

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

मंदी का असर भारत में क्यों पड़ा

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट मे कौन सा रैंकिंग पर है

GST. का फुल फॉर्म क्या है

भौतिकी क्या है भौतिकी कितने प्रकार की है

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
चारकोल किसे कहते है

ज्यों रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोई बारे उजियारो करै, बढ़े अँधेरो होई

बिहार के प्रमुख हवाई अड्डों का नाम लिखिए और वह कहाँ स्थित हैं

भारत और पाकिस्तान में क्या समानताएं हैं?

ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी वस्त्र की नियमित आपूर्ति के लिए क्या व्यवस्था की

कम्प्यूटर का विकास कब और कैसे हुआ

आकिजन (auxin) किसे कहते है

Dia duit, theastaigh uaim do phraghas a fháil.

लवण का वर्गीकरण को कितने भागों में बटा गया है

बैंक में बचत खाता (Saving account ) खोलने के क्या प्रारूप है

हम सभी के लिए पौधा किस प्रकार उपयोगी होता है

वाष्पचालित रेल इंजन का अविष्कार किसने किया था

How, According to C.E.M, Load, is modern civilization different from old ones

बहुराष्ट्रीय कंपनी किसे कहते है ? एक बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किसी देश में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के निर्णय पर किन बातों का प्रभाव पड़ता है

हड़प्पा सभ्यता के विस्तार के बारें में बताइये

महत्वपूर्ण फार्मूले एवं उनका सामान्य सूत्र को ट्रिक के द्वारा पढ़े

ईस्ट इण्डिया कम्पनी का एकाधीकारी पूरी तरह समाप्त करने का वर्ष है

Hi, We'd like to introduce to you our explainer video service, which we feel can benefit your site inquiryhere.com. Check out some of our existing videos here: https://www.youtube.com/watch?v=bWz-ELfJVEI https://www.youtube.com/watch?v=Y46aNG-Y3rM https://www.youtube.com/watch?v=hJCFX1AjHKk All of our videos are in a similar animated format as the above examples, and we have voice over artists with US/UK/Australian accents. We can also produce voice overs in languages other than English. They can show a solution to a problem or simply promote one of your products or services. They are concise, can be uploaded to video sites such as YouTube, and can be embedded into your website or featured on landing pages. Our prices are as follows depending on video length: Up to 1 minute = $259 1-2 minutes = $379 2-3 minutes = $489 *All prices above are in USD and include a full script, voice-over and video. If this is something you would like to discuss further, don't hesitate to reply. Kind Regards, Georgina If you are not interested, unsubscribe here: https://explainervideos4u.net/unsubscribe.php?d=inquiryhere.com

उधोग की स्थापना के तीन कारकों का उल्लेख करें

शरीर में सबसे मजबूत हड्डी क्या है