Posted by Sumitbabu , Posted 1287 days ago

अभिकेंद्रीय बल किसे कहते है, एवं क्या क्या उदाहरण है

Answer:
Answer By : Sumitbabu


वह बल जो कोई पिंड वृत्ताकार गति करता है, तो वृत्त के  ओर आता है ऐसी घटना को अभिकेंद्रिय बल कहते है | 

  • उदाहरण 
  1. पत्थर के एक टुकड़े को रस्सी से बांध कर चारो ओर घुमाया जाता है इससे उसके अंदर एक तनाव बल कार्य करता है, जिसे अभिकेंद्रिय बल कहते है | 
  2. पृथ्वी के चारो ओर सूर्य का चक्कर लगाना भी अभिकेंद्रिय बल का उदारहण है | 
  3. साइकिल या मोटर साइकिल चोहराये पर मूरते समय केंद्र की और झुक जाता है, यह भी अभीकेंद्रीय बल का उदाहरण है 
  4. नाभिक के चारो ओर इलेक्ट्रान का भी चक्क्कर लगाना भी अभिकेंद्रिय बल के उदाहरण है | 
  5. तारा मोची भी अभिकेंद्रिय बल के कारन घूमता है 
Upvote(0)   Downvote   Comment   View(2350)
Related Question
प्रकाश (Light) क्या है

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

लौह चुंबकीय किसे कहते है

Aadhari matrak kitne hain

Sampurak matrak kitne hain

सुबह और शाम को सूर्य का रंग लाल प्रतीक क्यो होता है

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पौधों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर साल परीक्षा में पूछा जाता है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

मंदी का असर भारत में क्यों पड़ा

पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है?

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

भौतिकी क्या है भौतिकी कितने प्रकार की है

बौद्ध धर्म के पतन के कारणों का वर्णन करें

Question you may like
प्रदूषित जल से कौन से रोग हो सकता है

ऊर्जा की स्त्रोत किसे कहते है

भोजन का संपूर्ण ऑक्सीकरण किस कोशिकांग में होता है

संतति में नर तथा मादा जनको द्वारा आनुवंशिक योगदान में बराबर की भागीदारी किस प्रकार सुनिश्चित की जाती है

वोल्ट मिटर (Voltage meter) किसे कहते है

प्रकाश और ध्वनि में सबसे ज्यादा गति किसकी है

Make your computer to be you earning instrument. https://iujxnsp.com/27?r=yuqrebng35846

पानी से काँच में प्रवेश करने पर प्रकाश का वेग बढ़ेगा या घटेगा

उत्सर्जी उत्पाद से छुटकारा पाने के लिए पादप किन विधियों का उपयोग करते है

.प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से उद्धृत है तथा इसके लेखक कौन है

लेंस की क्षमता से क्या समझते है ?क्षमता का मात्रक बताएँ

India में अधिकतर गाड़ी में स्टेरिंग दाई तरफ ही क्यू होती हैं

लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन है

सत्ता में साझेदारी की मुख्य आवश्यकताओं का उल्लेख करें

How, According to C.E.M, Load, is modern civilization different from old ones

जनसंख्या -नियंत्रण क्या है

संकर कंप्यूटर किसे कहते है

What was the author's opinion about Mr Gessler as a shoemaker

विधुत को कितने भागो में बाटा गया है

शुद्ध जल विधुत का सुचालक है या कुचालक