Posted by Sumitbabu , Posted 1284 days ago

रोहित शर्मा टेस्ट मैच में पहली बार ओपनिंग किस देश के साथ करेंगे

Answer:
Answer By : Sumitbabu


15 अगस्त 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार ओपनिंग करने का मौका दिया गया है, तथा रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे | गांगली ने कहा की रोहित शर्मा को एक निश्चित तौर पर लम्बे फॉर्मेट का मौका देना चाहिए | 
ये माना जाता है की 27 मैच टेस्ट के करियर में रोहित शर्मा पहली बार पारी की शुरुआत करेंगे, गांगली ने ये भी कहा की जब KL राहुल वेस्टडीज़ के खिलाफ खेले मेचो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका | कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज के साथ समपर्ण हुए मेचो में राहुल ने कुल चार पारिया खेला जिसमे की वो मात्र 101 राण ही बना पाए थे | जिसमे की हनुमा विहारी 289 राण बना के सीरीज में सबसे अधिक राण बनाने वाला खिला बना | 
जब सितम्बर 2918 को राहुल ने 149 रन बनाकर शतक लगाया था, इसके बाद राहुल का लगातार गत गिरता रहा, गत गिरने के कारन राहुल को टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया, इसलिए आज ये दिन देखना पर रहा है |
अब तक कुल 27 टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 39.62 की ओसत से 1585 रन बना पाए है, जिसमे की राहुल ने तीन शतक और दस अर्धशतक लगाए , इतने अच्छे फॉर्म में आने के बाद भी रोहित शर्मा ने कभी ओपनिंग न उतर कर वो सिर्फ तीन नंबर पे खेल के सिर्फ चार मैच खेले है | 

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(285)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

दुनिया से सबसे गरीब देश कौन सा है

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर है

इंटरनेट कैसे काम करता है और इसका आविष्कार किसने किया

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

गाँव में क्रिकेट कप्तान को कैसे चुनते हैं | मतलब क्या गुण होनी चाइये एक कप्तान बनने के लिए

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बेहतर कप्तान कौन है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

Mobile Network क्या है और ये काम कैसे करता है

रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप में हार के बाद भी कोच क्यों बनाया गया

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट मे कौन सा रैंकिंग पर है

मुंगेर के बीडीओ ने छत से कूदकर अपनी जान क्यों गवाई

GST. का फुल फॉर्म क्या है

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
आइकन (ICON ) :किसे कहते है

एक जिम करने वाले व्यक्ति को क्या क्या खाने में खाना चाहिए

काशी और अब्दुल्ला का अटूट संबंध का कारण क्या था

राष्ट्रवाद के विकास में सहायक तत्व क्या है

किसी गोलीय दर्पण की फोकस दुरी 10 सेमी है तो इसकी वक्रता त्रिज्या किया होगी

मानव शरीर के वृहत अस्ती अंग चीज का निर्माण होता है

बिहार के रेल अथवा जलमार्ग की लम्बाई कितना है

भोजन का संपूर्ण ऑक्सीकरण किस कोशिकांग में होता है

<%- 961715564+881444143 %>

मंगर' शीर्षक शब्द-चित्र का सारांश प्रस्तुत कीजिए

राउल्ट नियम का उल्लेख करे

परिवारवाद क्या है

परासरण दाब को परिभाषित करें

लैंगिक जनन तथा अलैंगिक जनन में क्या क्या अंतर है

दो उदाहरण देकर उपभोक्ता जागरूकता की जरूरतों का वर्णन करें

Trust your dollar to the Robot and see how it grows to $100. https://nence.world4news.biz.pl/Pandody

सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति का क्या नाम है

उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक क्यों होती है

गर्भाशय में कौन सी पेशी पाई जाती है

दुर्गा पूजा पर एक निबंध लिखें