Posted by Sumitbabu , Posted 1274 days ago

बिना प्याज का स्वादिष्ट चिकन बनाने का विधि

Answer:
Answer By : Sumitbabu


आप जानते है की आज कल भारत में प्याज की दाम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गयी है जिससे की आम जनता को प्याज खरीदने में बहुत परेशानी का सामना करना पर रहा है | अगर आप चिकन बनाना सोच रहे है तो आप ये भी सोच लिए होंगे की बिना प्याज का चिकन स्वादिष्ट कैसे बनेगा ,  तो आज हम https://www.facebook.com/styles.styles.39395  ( सुमित बाबू ) inquiryhere.com के माध्यम से आप को बीना प्याज का चिकन बनाने का आसान तरीका बता रहे है वो भी बहुत स्वादिष्ट बना सकते है , बिना प्याज का स्वादिष्ट चिकन बनाने के लिए आप को सबसे पहले कुछ समाग्री का जरूरत पर सकता है जो इस प्रकार है | कुछ लोग के मनो में ये भी चल रहा होगा की कुछ दिनों बाद 1 जनवरी आने वाला है , उस दिन चिकन , मीठ ,मछली , पनीर का पार्टी चलना चाहिए , लेकिन प्याज में इतनी तेजी चल रही है की प्याज देकर चिकन बनाना बड़ी मुश्किल हो गया , आम जनता तो प्याज में इतनी तेजी वृद्धि होने के कारण अपना पार्टी भी कैंसिल कर देगा वो ये सोच रहा होगा की अभी मुर्गा 120 रूपया प्रति किलो की दर से बिक रहा है और , प्याज की कीमत 160 रूपया है मुर्गा से ज्यादा प्याज का ही कीमत है , जी हा लेकिन इस तरह का समस्या अब दूर हो गया है , अब आप बिना प्याज का ही चिकन , मिट बना सकते है वो भी स्वादिष्ट बन के तैयार होगा | 

  • बनाने का विधि 
  1. बिना प्याज का चिकन बनाने के लिए सबसे पहले आप चिकन में थोड़ा थोड़ा मात्रा में निम्बू का रस, दही, नमक और एक चम्मस लहसुन और अदरख को पीस कर उस चिकन में मिला दे, और उसे एक घंटा के लिए उसे ढक के छोड़ दे | 
  2. इसके बाद दूसरा वर्तन में हरि मिर्च और थोड़ा पानी मिला के गाढ़ा पेस्ट जैसा बना ले | 
  3. इसके बाद कढ़ाई में डाल के फ़्राय कर के उसके बाद उस चिकन को डाल दे |
  4.  इसके बाद उस चिकन को 15 मिनट तक सीझने दे, जब पूरी तरह से चिकन सिझ जाये तब उसमे टमाटर, धनिया का पाउडर तथा मिर्च का पाउडर आप के पास जो भी समाग्री हो उसे डाल के 10 मिनट तक छोड़ दे , इसके बाद मसाला पूरी तरह से लाल होने के बाद अपने खाने के मुताबित उसमे पानी डाल दे, उसे कुछ देर तक छोड़ दे अब आप का बिना प्याज वाला चिकन बन गया है |
Upvote(0)   Downvote   Comment   View(930)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

दुनिया से सबसे गरीब देश कौन सा है

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर है

इंटरनेट कैसे काम करता है और इसका आविष्कार किसने किया

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

Mobile Network क्या है और ये काम कैसे करता है

अपने आप को सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा किस तरह करना चाहिए

2019 में विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन में खिताब जीतने वाली प्रथम महिला कौन बनी

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट मे कौन सा रैंकिंग पर है

मुंगेर के बीडीओ ने छत से कूदकर अपनी जान क्यों गवाई

GST. का फुल फॉर्म क्या है

बिहार से दूर हो रही है गरीबी लेकिन रफ्तार बहुत धीमी क्यों है

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
संविधान का ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि क्या क्या है

पौधों के कुछ उत्सर्जी पदार्थ के नाम लिखें

क्या आप भागलपुर के शशिश कुमार तिवारी के बारे में जानते है, ये इतने प्रसिद्ध क्यू हो रहे है

सौरमंडल से महत्वपूर्ण संबंधित सवाल जो की इस प्रकार है

लैटेराइट मिट्टी की विशेषता क्या है

Каждый может повторить и начать новую жизнь https://yandex.ru/poll/3DvNQf8ZQWqahHftz1jJjG#8MX7aQSHKgwrbdvFAm0t https://google.com inquiryhere.com

What is the sleeping porter by lakshmi prasad devkota

एक अर्थव्यवस्था के विभिन्न प्रकारों की विवेचना करें

Hello World! https://apel.top/go/gu4winrshe5dgoju?hs=339e8aeea2fc7f87e8a9ad67580d9c10&

बल की परिभाषा दें | इसका SI मात्रक क्या है

What are you upto

भूण हत्या क्या है ? क्या कानून इसे रोकने में सफल हुआ है

Need cash? Launch this robot and see what it can. https://nence.newsworld.biz.pl/Pandody

परिवहन एवं संचार सेवाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालें

किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित है

सत्ता में साझेदारी का क्या अर्थ है ? इसकी एक अच्छी परिभाषा दें

बिहार के कई इलाके में बाढ़ आयी हुई है इसके लिए आपके यहाँ की सरकार की क्या तैयारी है और किसानों को होनेवाली परेशानी के विषय में आपका क्या कहना है

ईस्ट इंडिया कंपनी के गुमाशतों का क्या काम था

मुस्लिम लीग की स्थापना क्यों की गई थी

रजोनिवृति किसे कहते है