Posted by Sandhaya Kumari , Posted 1432 days ago

भारत में समाजवाद की उपलब्द्धियाँ पर प्रकाश डालों

Answer:
Answer By : Sandhaya Kumari


क्या समाजवादी समाज की स्थापना की दिशा में हमारी प्रगति संतोष्जनक रही है ? अब तक की उपलब्धियों का विवरण इस प्रकार है:-

योजना आयोग ने समाजवादी सिद्धांतों को उद्देश्य मानते हुए सभी पंचवर्षीय योजनाओं को ऐसा रूप दिया है की धन का केन्द्रीकरण न हो, बेकरी, अभावग्रस्तता, गरीबी आदि को दूर किया जा सके और उत्पादन में लगातार वृद्धि करके आत्मनिर्भर का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके | जमींदारी प्रथा-उन्मूलन, पंचायती राज योजना, सामुदायिक विकास योजना, उधोगो एवं व्यवसायों का राष्ट्रीयकरण, देशी नरेशों के प्रीवीपर्स की समाप्ति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, सरकारी क्षेत्र में बड़े उधोगों की स्थापना, आदि के द्वारा पिछले 44 वर्षों में अनेक उपलब्द्धियाँ हुई है | भारत जैसे-सामाजिक रूप से पिछड़े हुए देश में समाजवाद ने अनेक सामाजिक क्रांतियाँ का सृजन किया है, जैसे --छुआछूत का निवारण | इस अवधि में आर्थिक प्रगति आशातीत रही है | राष्ट्रीय आय में वार्षिक वृद्धि के साथ ही भारत औधोगिकरण क्रांति के युग में प्रवेश कर चूका है | लौह अयस्क, कोयला, बिजली और नेत्रजन उर्वरक की उत्पादकता में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है और इन क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भर- सा हो चूका है |

इन सभी उपलब्धियों के बावजूद भारत में समाजवाद की प्रगति को धीमा ही कहा जायेगा वस्तुतः हमारा समजा एक संक्रांति काल से गुजर रहा है | संन 1994 ई. के आंकड़े के आधार पर बतलाते है की ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जितनी आबादी थी उनमे क्रमशः 47:65 % और 40:71% जनता ऐसी थी जो गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन के लिए विवश थी |

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(350)
Related Question
जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा

दीपक किसी खेत को 16 दिन में खुदाई करता है और मनीष उसी खेत को 18 दिन में खुदाई करने में लगाता है दोनों मिल के काम करना चालू किया तो उस काम को कितना दिन में कर लेगा

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

बालक और बालिकाओं में फर्क लोग क्यों मानते है

सामाजिकता को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें

किसी परिवार के सदस्यों के अधिकार और कर्त्तव्य क्या है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

सुरेश की उम्र किरण की उम्र से दोगुनी है यदि दोनों की उम्र को जोड़ 24 वर्ष है तो सुरेश की उम्र क्या होगा

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

भारत जैसे अविकसित देश के लिए औधोगिक विकास का क्या महत्त्व है

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

स्वतंत्र भारत में घरेलु उधोग की उत्पादकता कैसे बढ़ी है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

मिथाइल अल्कोहल किस प्रकार तैयार किया जाता है

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

सेलुलोस किसे कहते है

Question you may like
समाजवादी दर्शन क्या है

प्रकाश संश्लेषण का स्थान से आप क्या समझते है

LiFi kya aur ye kaise kam karta h....

भू-पटल किसे कहते है ? उसकी विशेषता क्या है

विसरण किसे कहते है

वैधुत संयोजक बंधन या आयनिक बंधन किसे कहते है

जल संकट क्या है ? भारत में पेयजल संकट की स्थिति की चर्चा करें

मंदिरों, राजप्रासादों और तहखानों में कौन रहते है | कवि के अनुसार, वे क्या करते है

वह कौन सी संख्या है जिसमें 3, 5, 7 से भाग देने पर शेषफल क्रमशः 1, 2, 3 आयेगा

123456

ईंधन का उपयोग करने वाले क्षेत्र

भारतमहिमा पाठ का क्या उद्देश्य है

ऋग्वैदिक के प्रसिद्ध गायत्री मन्त्र का सम्बन्ध किस देवता से है

झारखंड के मुख्य लौह उत्पादक जिलों के नाम लिखित

विकिरण (Radiation) किसे कहते है

विरंजक चूर्ण के क्या क्या महत्वपूर्ण उपयोग है

एम्बुलेंस का रंग लाल और नीला क्यों होता है?

भारत में बाढ़ पर एक भौगोलिक लेख लिखें

Financial robot is a great way to manage and increase your income. https://iujxnsp.com/27?r=yuqrebng35846

"The louder talked about my virtues, the faster I made a fool of myself." Sketch The character of the narrator in the light of this statement. or, Give a character-sketch of the narrator of the story 'Love Defiled'.