Posted by Sumitbabu , Posted 1189 days ago

चल कुण्डली गैल्वेनोमीटर तथा चल चुम्बक गैल्वेनोमीटर की व्यंजक प्राप्त करे

Answer:
Answer By : Sumitbabu


यह एक विधुतीय यंत्र है जिनसे धारा का मापन किया जाता है इस प्रकार के गैल्वेनोमीटर का चल भाग धारावाही कुंडली तथा अचल भाग चुम्बक होता है इनकी सुग्राहिता काफी अधिक होती है | अतः ये यंत्र विधुत परिपथ में प्रवाहित होने वाली सूक्ष्म से सूक्ष्म धारा की सुचना प्रदान करने की क्षमता रखते है | 

  • सिद्धांत 

इसका कार्य इस तथ्य पर आधारित है की एक कुंडली में बहती धारा जिसको चुंबकीय क्षेत्र में लटकाया गया है एक ऐंठन उत्पन्न कक्षा रखते है | 

  • बनावट 

इसमें एक कुंडली abcd है जिसमे कोई लपेटो होते है धातु फ्रेम को कॉपर से कलई किया रहता है | तथा बंधा रहता है | कुंडली को फॉस्फोरस ब्रांज से कलाई किया जाता है | तथा बंधा रहता है | कुंडली को फास्फोरस ब्रांज की पत्ती s के द्वारा लटकाया जाता है | जो घोड़े की नाल की आकृति वाली होती है | जो चुम्बक ns से घिरा रहता है | एक केस स्प्रिंग को कुंडली के निचले अंत भाग में जोड़ दियागया है | कुंडली का दूसरा छोर  t2 से जोर  दिया जाता है | एक छोटे एनेक को फॉस्फोरस ब्रांज पत्ती से जोड़ दिया जाता है | 

  • धारा सुग्राहिता 

सूचक वाले कीलित गैल्वेनोमीटर की धारा सुग्राहिता एम्पियर में व्यक्त  की गयी है | वह धारा है जो कुंडली में प्रवाहित होकर सूचक की दक्षताक भी कहा जाता है | 
 

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(498)
Related Question
प्रकाश (Light) क्या है

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा

ब्लैकबोर्ड पर चॉक के फिसलने या उसे नाखून से खुरचने की आवाज इतनी असहनीय क्यों होती है?

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

गोली लगने पर इंसान की मौत दर्द होने से होती है या उस पर लगे गन पाउडर के जहर से होती है?

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

क्या आप केवल प्रकाश की गति के द्वारा पृथ्वी के व्यास की गणना कर सकते है?

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

लौह चुंबकीय किसे कहते है

Aadhari matrak kitne hain

Sampurak matrak kitne hain

सुबह और शाम को सूर्य का रंग लाल प्रतीक क्यो होता है

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

भौतिकी क्या है भौतिकी कितने प्रकार की है

Question you may like
भारतमाता का ह्रास भी राहग्रसित क्यों दिखाई पड़ता है

"The beauty of genuine brotherhood and peace is more precious than diamond or silver or gold."Why does Aries claim so ? Do you agree with him

क्या आप जानते हो कि मानव का हृदय कब रुकता है

CFC का पूरा नाम क्या है

वैश्वीकरण क्या है ?इसके प्रमुख दो अंगो की विवेचना कीजिए

1 वाट शक्ति को परिभाषित करे

काट दीजिए, वे चुपचाप दंड स्वीकार कर लेंगे ; पर निर्लज्ज अपराधी की भाँति फिर छुटते ही सेंध पर हाजिर | "इस कथन का आशय लिखें

विधुत चुम्बक किसकी साहयता से बनाये जाते है

अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का हमेसा कैसा प्रतिबिम्ब होता है

इसे कहते है न्याय ! यह मनुष्य का काम नहीं, पंच में परमेश्वर वास करते है, यह उन्ही की महिमा है | पंच के सामने खोते को कौन खरा कह सकता है ? कैसे

लैंगिक -जनन संचारित रोग क्या है

देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता कैसे आई

नागार्जुन कौन थे

पैरामीशियम में भोजन कोशिकामुख तक कैसे पहुँचता है

युवराज सिंह क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया

कोई वस्तु सजीव है ,इसका निर्धारण करने के लिए हम किस मापदंड का उपयोग करेंगे

आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन क्या है

My school garden

123456

Summarise the poem If in your own words