Posted by guestuser , Posted 1117 days ago

पौधों में गैसों का आदान प्रदान किस संरचना के माध्यम से होती है

Answer:
Answer By : Sumitbabu


पौधों में गैसों का आदान-प्रदान विसरण (Diffusion)क्रिया द्वारा होता है | पौधों में गैस विभिन्न तरह से ग्रहण करते है |जैसे आक्सीजन युक्त वायुमंडल से पत्तियों के रंध्रों से ,पुराने वृक्ष की कठोर तना के त्वचा पर स्थित रंध्रों में स्थित हवा से आक्सीजन ग्रहण करती है | जड़ो में मूल रोम निकले होते होते है, जो एपिडर्मल कोशिका से उत्पन्न होते है | जो की मिटटी में फैली हुई होती है | इसी मूल रोम के द्वारा भी जड़ आक्सीजन ग्रहण करती है, और कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ती है | यही सब प्रक्रिया द्वारा पौधों गैसों को ग्रहण करती है |
गैस, द्रव तथा विलेय के अणुओं की उनके अधिक सांद्रता के क्षेत्र से कम सांद्रता के क्षेत्र की और होनेवाली गति को विसरण कहते है। जीवो में गैसों का आदान-प्रदान विसरण द्वारा होती है।

श्वसन क्रिया में ग्लूकोज अणुओं का ऑक्सीकरण कोशिकाओं में होता है। इसीलिए इसे कोशिकीय श्वसन कहते हैं। सम्पूर्ण कोशिकीय श्वसन को दो अवस्थाओं- 1. अवायवीय श्वसन तथा 2. वायवीय श्वसन- में विभाजित किया जा सकता है।

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(805)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

मिटटी पोषक तत्वों की पुनः पूर्ति कैसे होती है

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

आदमी के शरीर से कौन सी energy खत्म हो जाती हैं जो वह काम करते करते थक जाता हैं। और ये काम कैसे करता हैं

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
Hello, MegaLeadsTree.com is shutting down. We have made available all our leads in 145 countries at a one-time fee. Visit us on MegaLeadsTree.com.

भारत में खुले में शौच समस्या का समाधान क्यों मुश्किल है।

रेडियन और स्टेरेडियन किनके मात्रक है

ताप क्या है ,वस्तु को ताप क्यों होता है

ईसा पूर्व 6ठी सदी में प्रारम्भ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था

The financial Robot works for you even when you sleep. http://go.huwadaom.com/0j35

Write a letter to your father informing him about prize which you have standing first in the house examianations

मंगम्मा ने कैसा सिंगार किया था ? उसके उस सिंगर' के पीछे कौन-सा मनोविज्ञान काम कर रहा था ? माँजी को मंगम्मा का 'सिंगार' कैसा लगा ? मंगम्मा के उस 'सिंगार' पर किसने फब्ती कसी

छोटे बच्चों को बार-बार भोजन देना क्यों जरुरी है

रासायनिक समीकरण में प्रतीक क्या प्रदर्शित करता है

My Aim in Life

अपने बड़े भाई की शादी में जाने के लिए विधालय के प्रधानाध्यापक को एक आवेदनपत्र लिखें

अरब सागर की रानी किस स्थल को कहते है

why did they step into the puddle and what makes them fight

कोणीय वेग (angular velocity) किसे कहते है

Sir Enquiry.Com Me Likhe Prasno Ka Answer Dena Chahata Hun.

पृथ्वी घूम रही है लेकिन हमें क्यों नहीं पता चल रहा है

प्रथम सुधार अधिनियम इंग्लैंड में कब पारित किया था

कवि किसके बिना जगत में यह जन्म व्यर्थ मानता है

संक्रमण तत्व रंगीन योगिक बनाते है