कोरोना वायरस क्या है इसकी शुरुआती लक्षण एवं इस बीमारी से बचने का क्या उपाय है
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 से पार कर गई है, मिडिया से पता लगाने के बाद ये बात सामने आई है की कोरोना वायरस वीमारी दुनिया के लगभग 40 देशों में इस बिमारी का काफी मात्रा में सामने आ चुके हैं, इस बिमारी का प्रभाव हमारे देश भारत में कही कही देखने को मिल रही है | इस बिमारी से
प्रभावित लोग की मृत्यु हो जाती है | इस लिए अगर आप को इस बिमारी का लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत अनुभवी डॉक्टर से चेक कराना चाहिए |
चीन का कहना है की की इस बिमारी को रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है., फिर भी चीन के सरकार या भारत के सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए काफी परेशानी का सामना कर रहा है |
- कोरोना वायरसक्या है
कोरोना वायरस का संबंध ऐसे है, कोरोना वायरस से संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है, कोरोना वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है, इस वायरस का सर्वप्रथम संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में देखने को मिला था , डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है, इस बिमारी को ठीक करने के लिए दुनिया में अब तक कोई दबायी नहीं बनी है |
- इस बीमारी के लक्षणक्या हैं
कोरोना वायरस के संक्रमण के फलस्वरूप मनुष्य को बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं, यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इसलिए जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस रोग प्रभावित हो गया हो तो आप भी शतर्क हो जाये , उसके पास जाये तो उसके साथ खाना पीना एक साथ न बैठे और न ही साथ सोये , अगर आप की वाइफ है या पति हो तो आप दोनों में से किसी को कोरोना वायरस प्रभावित हुआ हो तो आप उनके सहयोग बिलकुल न करे |
- कोरोना वायरससे बचाव के उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण बाते जारी किए हैं, खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह पर रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, जिस व्यक्ति को ऐसा लक्षण दिखाई दे तो उससे तुरंत दूरिया बना ले | अंडे और मांस के सेवन से बचें, आज कल के न्यूज में ये बात सामने आई है की मुर्गा का सेवन बिल्कुन न करे क्यों वो मुर्गा चीन से ही आता है जो की कोरोना वायरस उस मुर्गा में ही प्रभावित हो सकती है इसलिए जितना हो सके इन सभी समस्या से बचे | जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें, . इसका सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है., कई देशों ने अपने नागरिकों से चीन नहीं जाने के लिए कहा है, चीन जाने से इसलिए मना कर रहे है अगर वो व्यक्ति चीन जाते है तो इस बीमारी का शिकार हो सकता है | कई देशों चीन से आने वाले लोगो को मना कर दिए है मना इसलिए कर रहे है, चीन से आने के बाद उस व्यक्ति में कोरोना वायरस पहले से प्रभावित होने के बाद उसके देश में फेल सकता है | रूस ने चीन के साथ अपने पूर्वी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था, 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे. इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था |
अयोध्या का मामला दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण फैसला क्यों होता जा रहा है
धारा 370 को हटाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने क्या बयान दिया था
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की उम्र में किस जगह निर्धन हुआ था
सुषमा स्वराज के निर्धन पर दिल्ली सरकार ने कितने दिनों का राजकीय शोक घोषित क्या है
बाल दिवस हम लोग क्यों मनाते है
धारा 370 हटने के पश्चात सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर क्या लिखी थी
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हर रक्षाबंधन पर किसे राखी बाधती थी
बारिश के दिनों में बीमारी से बचने के लिए क्या करना चाहिए
बिहार के किस मेले में अपने अपने गांव का नक्शा खरीद सकते है
कितने साल के बाद टीम इंडिया के पास लगातार तीन टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप खेलने का मौका मिला है
अब मैट्रिक के छात्र, छात्राएं टेस्ट परीक्षा में पास होने के बाद ही वार्षिक की परीक्षा दे सकते है, ऐसा क्यों
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध क्यों लगा
अगर आप बिहार पुलिस के दौर का तैयारी कर रहे है तो इसे जरूर पढ़े
रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
मुहम्मद शमी के छोटे भाई मुहम्मद कैफ को किस टीम में चयन हुआ
डिप्रेशन से प्रभावी होने से पैरासिटामोल हो सकता है
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी नडाल ने अपने बचपन के दोस्त के साथ सादी करने का क्या कारन था
पुरुष के पेट से निकली बच्चेदानी, डॉक्टर ने इस बात पर क्या बोले
बिहार से दूर हो रही है गरीबी लेकिन रफ्तार बहुत धीमी क्यों है
क्या गाँधी परिवार के अतिरिक्त कोई अन्य कांग्रेस का नेतृत्व कर सकता है
शाहजहाँ का मकबरा है
जातीय अस्मिता का लेखक किस प्रसंग में उल्लेख करता है और उसका क्या महत्त्व बताता है
जब फ्यूज उड़ जाता है तो क्या होता है
ब्रेटन वुड्स से आप क्या समझते है
कवि प्रेममार्ग को अति सूधो' क्यों कहता है तथा इसपर कौन नहीं चल सकता है
तारो के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है
किस आतंकवादी का सुराग देने वाले को 175 करोड़ रुपये इनाम दिया जायेगा
अब मैट्रिक के छात्र, छात्राएं टेस्ट परीक्षा में पास होने के बाद ही वार्षिक की परीक्षा दे सकते है, ऐसा क्यों
द्रवणांक और क्वथनांक में क्या अंतर है
गरीबी रेखा के नीचे के निर्धारक लिखें
लालजी टंडन बिहार के केम्मा राज्पाल बने है
अचुंबकीय किसे कहते है
हमारा जीवन वृक्ष के समान क्यों होना चाहिए
दल-बदल कानून क्या है
मिलावट को परिभाषित कीजिए। मिलावट रोकने के पपायों की चर्चा करें। या खाघ मिलावट से बचने के उपाय बताइय
विष के दाँत के लेखक का परिचय क्या है
सजीवों में जनन की क्या आवश्यकता है
Write a letter to the Director, Personal Centre, Sector 22, Chandigarh, inquiring about the duration of such a course and terms and conditions for admission