Posted by Sumitbabu , Posted 1351 days ago

खनिज एवं अयस्क (mineral And Ore) किसे कहते है

Answer:
Answer By : Sumitbabu


पृथ्वी की परत में विद्वान धातु उक्त ठोस पदार्थ ( तत्व या यौगिक ) ये सब खनिज कहलाते है | उदहारण  के लिए ,प्रकीर्ति में पाए जाने वाले सोडियम, कलोराइड ,कैल्शियम कार्बोनेट , ज़िंकसल्फाइड , लौहसल्फाइड , आदि  खनिज है| 
सीधी भासा में कहा जाये की खनिज किसे कहते है तो पृथ्वी से निकलने वाला पदार्थ खनिज कहलाता है |

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(1823)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

प्रकाश (Light) क्या है

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

अभिकेंद्रीय बल किसे कहते है, एवं क्या क्या उदाहरण है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

लौह चुंबकीय किसे कहते है

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

Aadhari matrak kitne hain

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

मंदी का असर भारत में क्यों पड़ा

भौतिकी क्या है भौतिकी कितने प्रकार की है

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
what is family planning

लेखक किस विडंबना की बात करते है, विडंबना स्वरूप क्या है

Digital detox किया हैं ।

मंगर' शीर्षक शब्द-चित्र का सारांश प्रस्तुत कीजिए

जाइलम तथा फ्लोयम में पदार्थ के वहन में क्या अंतर है

प्रतिचुंबकीय पदार्थ किसे कहते है

बिरजू महाराज का कठिन दिन क्या-क्या था

मोसले ने X - किरण पर क्या अध्यन किया था

1857 के विद्रोह में ग्वालियर के सिंधिया ने किसका साथ दिया

भारत की विधायिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की स्थिति क्या है

बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर कैसा प्रभाव पड़ा

साख-मुद्रा का सृजन किसके द्वारा किया जाता है

What did the young man notice in trains and buses after-wards

ग्रीन बीच क्या है

उच्चायी ट्रांसफार्मर (High Transformer) ,अपचायी ट्रांसफार्मर किसे कहते है

क्या किसी माध्यम में ध्वनि की चाल माध्यम के तप पर निर्भर करती है | प्रतिध्वनि (echo)किसे कहते है

ब्लैक होल क्या है

123456

उपभोक्ताओं का किस प्रकार शोषण किया जाता है ? उपभोक्ताओं के कौन-कौन से अधिकार है

साधारण नमक का क्या क्या उपयोग होता है